कौआ तब मोर के पास गया। मोर डरा हुआ लग रहा था और झाड़ियों के पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था। कौए ने मोर के पास पहुँच कर कहा, "प्यारे मोर, तुम डरे हुए क्यों लग रहे हो? तुम इतने मददगार हो और बहुत अच्छा नाचते हो। मेरे विचार से तुम दुनिया के सबसे सुखी पक्षी हो। क्या बात है?"
मोर ने उत्तर दिया, "भैया, मेरे पंख मेरी मुसीबत का कारण हैं। मेरे लंबे और रंग-बिरंगे पंखों के कारण शिकारी मुझे पकड़ने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी वे मुझे चिड़ियाघर में डाल देते हैं। इस कारण, मैं सोचता रहता हूँ कि यदि मैं गौरैया होता, तो मैं सब जगह खुशी-खुशी घूमता और ख़तरा होने पर आसानी से छिप सकता था।"
[Contributed by richa.pandey@clixindia.org on 17. Juli 2024 03:29:01]
कौआ तब मोर के पास गया। मोर डरा हुआ लग रहा था और झाड़ियों के पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था। कौए ने मोर के पास पहुँच कर कहा, "प्यारे मोर, तुम डरे हुए क्यों लग रहे हो? तुम इतने मददगार हो और बहुत अच्छा नाचते हो। मेरे विचार से तुम दुनिया के सबसे सुखी पक्षी हो। क्या बात है?"
मोर ने उत्तर दिया, "भैया, मेरे पंख मेरी मुसीबत का कारण हैं। मेरे लंबे और रंग-बिरंगे पंखों के कारण शिकारी मुझे पकड़ने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी वे मुझे चिड़ियाघर में डाल देते हैं। इस कारण, मैं सोचता रहता हूँ कि यदि मैं गौरैया होता, तो मैं सब जगह खुशी-खुशी घूमता और ख़तरा होने पर आसानी से छिप सकता था।"