"कंप्यूटर एक अच्छा क्षेत्र है श्याम भाई और उस लड़के को इस बारे में सोचना चाहिए," मास्टर जी ने कहा, "परंतु सोचने के लिए और भी बातें हैं। मेरी भतीजी एक कंपनी में अच्छी नौकरी पर है। वह कंप्यूटर के प्रयोग से बच्चों की किताबों के लिए चित्र और फिल्में बनाती है। इसे कंप्यूटर ऐनिमेशन कहते हैं। तीन वर्ष पहले वह एक दूसरी कंपनी में कंप्यूटर प्रोग्रामर का काम कर रही थी। तब उसे और अन्य 100 लोगों को नौकरी से हटा दिया गया क्योंकि कंपनी का धंधा अच्छा नहीं चल रहा था। इनमें से कुछ लोगों को कुछ समय बाद दूसरी नौकरी मिल गई, क्योंकि वे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होशियार थे। परंतु जो इस काम में ज़्यादा अच्छॆ नहीं थे, उन्हें कई महीनों तक कोई नौकरी नहीं मिली। मेरी भतीजी को लगा कि उसे प्रोग्रामिंग में मज़ा नहीं आता और वह उस काम में उतनी अच्छी नहीं है। जब उसके पास नौकरी नहीं थी तब खाली समय में वह चित्रकारी करने लगी, जो उसे हमेशा पसंद थी। जल्द ही उसने एक कोर्स करना शुरू कर दिया जिसमें कंप्यूटर द्वारा चित्र बनाना सिखाया जाता था। उसने बढ़िया तरीके से कोर्स पूरा किया और उसके बाद उसे नई नौकरी मिली। वह इस नौकरी से बहुत खुश है और उसे पिछले महीने पदोन्नति भी मिली।"
"आप क्या कह रहें हैं मास्टर जी! कि वह लड़का चित्रकारी करे और कंप्यूटर न सीखे? हज़ारों लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में सफलता पूर्वक काम कर रहे हैं!"
यह सब सुनकर मेरा सिर चकरा रहा था। क्या कंपनियाँ आपको इस तरह नौकरी से निकाल सकती हैं? मैं कार्टून फिल्मों के बारे में जानती थी, परंतु कभी उन लोगों के बारे में नहीं सोचा जो कार्टून बनाते हैं और वही उनकी नौकरी है!'
"मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ श्याम", मास्टर जी ने कहा, "अपने आप को देखो, तुम एक सफल किसान हो। बहुत से किसान हैं जिनके पास तुम्हारे जितनी या तुमसे ज़्यादा ज़मीन है। परंतु तुम उन सबसे बेहतर काम कर रहे हो। तुम बाज़ार को समझते हो। तुम जानते हो कि किस वर्ष क्या उगाना है, ज़मीन को उपजाऊ कैसे बनाना है, कौन-सा ट्रैक्टर खरीदना है और फसल किसे बेचनी है। तुम इन सब चीज़ों को शौक से सीखते हो। तुम्हें क्या लगता है, बाकी लोग तुम्हारी तरह अच्छा काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं
[Contributed by ankit.dwivedi@clixindia.org on 29. Juni 2024 13:03:59]
\
"कंप्यूटर एक अच्छा क्षेत्र है श्याम भाई और उस लड़के को इस बारे में सोचना चाहिए," मास्टर जी ने कहा, "परंतु सोचने के लिए और भी बातें हैं। मेरी भतीजी एक कंपनी में अच्छी नौकरी पर है। वह कंप्यूटर के प्रयोग से बच्चों की किताबों के लिए चित्र और फिल्में बनाती है। इसे कंप्यूटर ऐनिमेशन कहते हैं। तीन वर्ष पहले वह एक दूसरी कंपनी में कंप्यूटर प्रोग्रामर का काम कर रही थी। तब उसे और अन्य 100 लोगों को नौकरी से हटा दिया गया क्योंकि कंपनी का धंधा अच्छा नहीं चल रहा था। इनमें से कुछ लोगों को कुछ समय बाद दूसरी नौकरी मिल गई, क्योंकि वे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होशियार थे। परंतु जो इस काम में ज़्यादा अच्छॆ नहीं थे, उन्हें कई महीनों तक कोई नौकरी नहीं मिली। मेरी भतीजी को लगा कि उसे प्रोग्रामिंग में मज़ा नहीं आता और वह उस काम में उतनी अच्छी नहीं है। जब उसके पास नौकरी नहीं थी तब खाली समय में वह चित्रकारी करने लगी, जो उसे हमेशा पसंद थी। जल्द ही उसने एक कोर्स करना शुरू कर दिया जिसमें कंप्यूटर द्वारा चित्र बनाना सिखाया जाता था। उसने बढ़िया तरीके से कोर्स पूरा किया और उसके बाद उसे नई नौकरी मिली। वह इस नौकरी से बहुत खुश है और उसे पिछले महीने पदोन्नति भी मिली।"
"आप क्या कह रहें हैं मास्टर जी! कि वह लड़का चित्रकारी करे और कंप्यूटर न सीखे? हज़ारों लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में सफलता पूर्वक काम कर रहे हैं!"
यह सब सुनकर मेरा सिर चकरा रहा था। क्या कंपनियाँ आपको इस तरह नौकरी से निकाल सकती हैं? मैं कार्टून फिल्मों के बारे में जानती थी, परंतु कभी उन लोगों के बारे में नहीं सोचा जो कार्टून बनाते हैं और वही उनकी नौकरी है!'
"मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ श्याम", मास्टर जी ने कहा, "अपने आप को देखो, तुम एक सफल किसान हो। बहुत से किसान हैं जिनके पास तुम्हारे जितनी या तुमसे ज़्यादा ज़मीन है। परंतु तुम उन सबसे बेहतर काम कर रहे हो। तुम बाज़ार को समझते हो। तुम जानते हो कि किस वर्ष क्या उगाना है, ज़मीन को उपजाऊ कैसे बनाना है, कौन-सा ट्रैक्टर खरीदना है और फसल किसे बेचनी है। तुम इन सब चीज़ों को शौक से सीखते हो। तुम्हें क्या लगता है, बाकी लोग तुम्हारी तरह अच्छा काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं