जब टीचर क्लास में आई, तो जूही ने अपना हाथ ऊपर करके कहा, “मैडम, एक सवाल का सही जवाब मुझे नहीं मिल रहा है।” टीचर बोली, “तुम्हारा सवाल क्या है? चलो देखते हैं कि मुझे उसका उत्तर पता है या नहीं।” जूही ने पूछा, “मैडम, भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन-सी है? ताज महल, कुतुब मीनार या कोणार्क मंदिर? या फिर कोई और इमारत जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सुना!” टीचर मुस्कुराकर कुछ सोचने लगी। फिर उसने विद्यार्थियों से कहा, “मैं तुम से कुछ प्रश्न पूछूँगी और तुम्हें उनके जवाब देने हैं। क्या हम शुरू करें?” जूही सोच में पड़ गई। पर वह कर भी क्या सकती थी। उसे तो बस अपने सवाल का जवाब चाहिए था।
टीचर ने सवाल पूछॆ और विद्यार्थियों ने जवाब दिए।
“विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है?’’
“माऊंट एवरेस्ट’’
“महाराष्ट्र की राजधानी क्या है?’’
“मुंबई’’
“पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर कौन-सा है?’’
“ब्लू व्हेल’’
फिर टीचर ने कहा, “इन सवालों के तुमने एक ही जवाब दिए क्योंकि ये तथ्य हैं और तथ्यों को बदला नहीं जा सकता। अब इन सवालों के जवाब दो।”
[Contributed by ankit.dwivedi@clixindia.org on 20. Juli 2024 21:07:39]
जब टीचर क्लास में आई, तो जूही ने अपना हाथ ऊपर करके कहा, “मैडम, एक सवाल का सही जवाब मुझे नहीं मिल रहा है।” टीचर बोली, “तुम्हारा सवाल क्या है? चलो देखते हैं कि मुझे उसका उत्तर पता है या नहीं।” जूही ने पूछा, “मैडम, भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन-सी है? ताज महल, कुतुब मीनार या कोणार्क मंदिर? या फिर कोई और इमारत जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सुना!” टीचर मुस्कुराकर कुछ सोचने लगी। फिर उसने विद्यार्थियों से कहा, “मैं तुम से कुछ प्रश्न पूछूँगी और तुम्हें उनके जवाब देने हैं। क्या हम शुरू करें?” जूही सोच में पड़ गई। पर वह कर भी क्या सकती थी। उसे तो बस अपने सवाल का जवाब चाहिए था।
टीचर ने सवाल पूछॆ और विद्यार्थियों ने जवाब दिए।
“विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है?’’
“माऊंट एवरेस्ट’’
“महाराष्ट्र की राजधानी क्या है?’’
“मुंबई’’
“पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर कौन-सा है?’’
“ब्लू व्हेल’’
फिर टीचर ने कहा, “इन सवालों के तुमने एक ही जवाब दिए क्योंकि ये तथ्य हैं और तथ्यों को बदला नहीं जा सकता। अब इन सवालों के जवाब दो।”